इलेक्ट्रिक कार के मालिक इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि ज्यादा ठंड के मौसम में उनकी इलेक्ट्रिक कार अच्छा परफार्मेंस देगी कि नही,क्योकि ज्यादा ठंडे मौसम वाली जगहों जैसे लददाख और हिमालय में इलेक्ट्रिक कारों की परर्फामेंस अच्छी नही रहती है। इसकी वजह इन कारों में लगी लीथियम-आयन बैटरियां की चार्जिग ठीक से नही होना है।
लीथियम-आयन बैटरी में दो इलेक्ट्रोड बैटरी में भरे लिक्विड जिसे इलेक्ट्रोलाइट कहते हैं में डूबे रहते हैं। इलेक्ट्रोलाइट चार्ज ले जाने वाले आयन नाम के पार्टिकलों कणों को इन इलेक्ट्रोडों के बीच लाने-ले जाने का काम करता है जिससे बैटरी चार्ज और डिस्चार्ज होती है। जीरो से नीचे के टेम्पेरेचर पर ये इलेक्ट्रोलाइट जमने लगता है जिससे चार्जिंग होने में प्रॉब्लम होने लगती है।
अब बैटरी केमिस्ट्री में नयी खेाज से इस इस प्राब्लम को हल करने में मदद मिलेगी। एडवांस एनर्जी मटेरिलल्स के मई 2023 के इश्यू में छपी एक रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया है कि हाल ही में अमेरिकी ऊर्जा विभाग (डीओई) के आर्गन और लॉरेंस बर्कले नेशनल लेबोरेट्रीज के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक ऐसा फ्लोरीन युक्त इलेक्ट्रोलाइट बनाया है जो जीरो से नीचे के टेम्पेरेचर पर भी अच्छा परर्फामेंस देता है। टीम का कहना है कि इस एंटीफ्रीज़ इलेक्ट्रोलाइट का चार्जिंग परर्फामेंस माइनस 4 डिग्री फ़ारेनहाइट (-20 डिग्री सेंटीग्रेड) पर भी कम नहीं होता है।
एडवांस एनर्जी मटेरिलल्स के इश्यू में छपी ओरिजिनल रिसर्च रिपोर्ट https://onlinelibrary.wiley.com/doi/10.1002/aenm.202204182
यह Fluorine Based Electrolytes फिलहाल यूज हो रहे Carbonate Based Electrolytes की तुलना में ज्यादा सुरक्षित भी है क्योंकि यह आग नहीं पकड़ेगा। यह कम तापमान वाला इलेक्ट्रोलाइट इलेक्ट्रिक गाडियों में बैटरी के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ग्रिड के लिए एनर्जी स्टोरेज में भी अच्छा काम आयेगा। इसलिये इसको कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कंप्यूटर और फोन की बैटरियों में भी यूज किया जा सकेगा।
हम उम्मीद कर सकते हैं कि जल्दी ही इस खोज का फायदा हमें इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ दूसरे कन्ज्यूमेबल्स में भी मिलने लगेगा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल क्या होते हैं जानने के लिये पढें https://evexplorations.com/what-is-electric-vehicle-in-hindi/
Leave a Reply