About EVExplorations.com
हेलो, स्वागत है आपका EVExplorations.com ब्लॉग में. इस ब्लॉग को मई 2023 से शुरू किया गया है. अगर आप हिंदी भाषा में सभी प्रकार के Electric Vehicles के बारे में हर प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो EVExplorations.com ब्लॉग आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.
EVExplorations ब्लॉग के माध्यम से हम आपके साथ Electric Vehicles की हर प्रकार की जानकारी आसान शब्दों में शेयर करते हैं. हमारी कोशिश यही है कि हमारे ब्लॉग पर आने वाले प्रत्येक यूजर को हमारा लेख समझ में आ सके और सटीक जानकारी प्राप्त कर के वह अपनी सारी जिज्ञासाओं का उत्तर पा सके.
Blog Goal
मेरा EVExplorations.com ब्लॉग बनाने का मकसद यही है कि इन्टरनेट यूजर तक हिंदी भाषा में Electric Vehicles की सटीक,उपयोगी और नई जानकारी पहुंचा सकूँ.
About Me
मैं जेड.ए.कुरैशी EVExplorations.com ब्लॉग का Founder और Author हूँ. मैं Madhya Pradesh से belong करता हूँ. मैंने Vikram University Ujjain से Industrial Chemistry मे M.Sc,Mphil किया है. अभी में म.प्र.वित्त सेवा में प्रथम श्रेणी अधिकारी हूं।
मुझे Science and Technology और Personal Development में बहुत interest है. इसलिए मैं पुस्तकों, पत्रिकाओं तथा इन्टरनेट के माध्यम और व्यक्तिगत अनुभवों से इस Field में जानकारी प्राप्त करता हूँ । मैं आजीवन सीखने में भी बड़ा विश्वास रखता हूं और जो कुछ भी सीखता हूं उसे दूसरों के साथ साझा करने के लिए हमेशा उत्सुक रहता हूं।
Contact Us
अगर आपको Electric Vehicle के बारे में कोई भी कोई प्रश्न पूछना हो या सुझाव देना हो तो आप मुझे ddfzaq@gmail.com पर मेल कर सकते हैं , इसके अलावा हमारे Contact us Page पर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं और आर्टिकल पर कमेन्ट कर सकते हैं , हम जल्द ही आपका जवाब देने की कोशिश करेंगे।
धन्यवाद